सभी मित्रों को दिल खोलकर बधाई ! विचार प्रेरणा ब्लाॅग ने 2,50,000 Page Views का आंकड़ा पार कर लिया। कुछ दिनों से व्यस्त था , इसलिए यह जानकारी बता नहीं पाया । इसके लिए Sorrrrryyyyyyyy ! अगस्त 2013 में मात्र 33 पेज व्यूज से शुरू हुआ सफर आप सबके सहयोग और प्रेम से 2,50,000 से उपर पहुंच गया है। अभी इसका पूरा पूरा आंकड़ा 2,65,590 पेज व्यूज है। इस साल 2017 में इस ब्लाॅग की पाठक संख्या अद्भुत रूप से बढ़ी है।
इस समय विचार प्रेरणा ब्लाॅग पर प्रतिदिन लगभग 500 और महीने में 15000 Readers आकर इसे पढ़ रहे हैं। यह सब कुछ सपना सा लग रहा है जब यह ब्लाॅग शुरू हुआ था तो सोचता था कि कभी मेरे भी प्रतिदिन 500 पेज व्यूज होंगे क्या ? लेकिन दोस्तों यह सपना सच हो गया है और अब तो इससे भी आगे बढ़ चुका है।
पिछले कुछ समय से मैं भी व्यस्त था मित्रों , इसलिए ज्यादा कंटेट पोस्ट नहीं कर पा रहा था। लेकिन अब तैयार हो जाए New और Unique Motivational and Inspirational Articles and Stories के लिए। मैं इन दिनों यह भी सोच रहा हूं क्यों न अब इस ब्लाॅग को .com वेबसाइट पर Transfer कर दिया जाए ताकि इसका Look और पहुचं अधिक बढ़े , साथ ही प्रेरणादायक पोस्ट्स के साथ साथ कुछ नये नये Subjects पर भी पोस्ट लिखने का मन है मसलन Books, Travel , Stories , समसामयिक आदि आदि।
अगर आप अपने किसी ब्लाॅग या Website का प्रचार यहां करवाना चाहते है तो विज्ञापन के लिए यहां Contact कर सकते है। आपका स्वागत है।
अभी कुछ ईमेल आए थे जिसमें मित्रों ने अपना Content पोस्ट करने के लिए भेजा था तो उन सबकों बता दूं कि प्लीज कविताएं मत भेजिए। मैं खुद भी एक कवि हूं , केवल कविताएं ही पोस्ट करनी हो तो मैंने भी बहुत सारी कविताएं लिखी है और मैं कवि सम्मेलनों में भी भाग लेता हूं। कविताएं केवल और केवल प्रसिद्ध कवियों की प्रसिद्ध रचनाएं जो वास्तव में लाखों लागों के लिए प्रेरणादायक साबित हुई , प्रकाशित की जा रही है। अगर आपके पास अच्छा आर्टिकल है तो हमें Vicharprerna@gmail.com पर जरूर भेजिए।
सोचा कुछ भी नयी पोस्ट डालने से पहले मैं आप सबको अपनी यह खुशी जाहिर कर दूं , After All आप सब मेरे मित्र है। आप सबको फिर से बहुत बहुत धन्यवाद , अपना प्यार और साथ यूं ही बनाएं रखे।
Thank You Once Again .......................
Keep Grow
ReplyDeletewww.jeevankasatya.com
kids story regarding coronary disease or perhaps hypertension) which can assure guardedness when creating leading improvements from the rate regarding unwanted fat and also protien plus carb eating. https://imgur.com/a/1piUNVB https://imgur.com/a/YeL44Ty https://imgur.com/a/J5ezKY3 https://imgur.com/a/otkXvde https://imgur.com/a/RzT9NyT https://imgur.com/a/2ZHycSq https://imgur.com/a/pz16Owv
ReplyDelete