Thank You.........

Thank You.........

Important -


◦ "डाॅ. कुमार विश्वास की प्रेरणादायी शायरी" Post में और Extra शायरियां जोड़ी गई है, आप इसे यहां Click करके पढ़ सकते है। Thanks!
◦ "विचार ही जिंदगी बनाते है!" Law of Attraction in Hindi पोस्ट को और अधिक Meaningful और Quality युक्त बनाया गया है, आप इसे यहां Click करके पढ़ कते है। Thanks!
◦ New!!! एक नया काॅलम शुरू किया है -'फलसफ़ा ज़िंदगी का' । इस काॅलम में रोजमर्रा की जिंदगी में सामने आने वाली सच्ची प्रेरणादायक कहानियों को फंडे की बात के साथ मैं यहां आपके लिए शेयर करता रहूंगा। Be Positive. Thanks!



यह ब्लाॅग आपको कैसा लगा? यह हमें Comments के माध्यम से जरूर बताए। आपके Valuable Comments ही इस ब्लाॅग को चलाए रखने में हमारा हौसला बढाते है। Thanks!!!

Wednesday, 27 July 2016

एक कविता जो हमेशा हौसला देगी / Inspirational Poem

दोस्तों Poems में अद्भुत शक्ति होती है। जो काम एक Book नहीं करती वह काम महज एक कविता कर देती है। यूं तो हिन्दी साहित्य (Hindi Literature) काफी समृद्ध है, उसकी परम्परा, रीति, सौंदर्य, शास्त्र बहुत पुराना है।

इसी कड़ी में पहले हमने डाॅ. कुमार विश्वास की कुछ प्रेरणादायक शायरियां पढी थी, अब मैं आपके लिए एक ऐसी कविता लाया हूं जो हमेशा हौसला देगी, जो मुर्दे में भी जान डालने वाली ताकत रखती है।

इसकी हर एक पंक्ति, हर एक शब्द और उसके पीछें छुपे भाव को एक बार मन में सोचे तो आप पाएंगे कि कविता को पढने से पहले आप कुछ और थे और बाद में कुछ और।

यह कविता सदी के महानतम कवियों में से एक पद्म भूषण श्री गोपालदास नीरज की कविता है।

Inspirational Quotes
Gopal Das Neeraj
नाम - गोपाल दास ‘नीरज‘

(Wikipedia - Gopal Das Neeraj)

जन्मकाल- 4 जनवरी 1925 से अब तक (जीवित)

ग्राम- पुरावली, इटावा, उत्तरप्रदेश।

विशेष- गत 50 वर्षों से काव्य मंचों पर सक्रिय कविता पाठ। नीरज 20th सदी के प्रसिद्ध और सफलतम मंचीय कवियों में से एक माने जाते है।
बाॅलीवुड के कई शानदार नगमें गोपाल दास नीरज की देन है। इनमें कारवां गुजर गया, लिखे जो खत तुझे, ए भाई जरा देख के चलो, यही अपराध हर बार करता हूं, काल का पहिया घूमे रे भईया काफी लोकप्रिय नगमें है। नीरज की 15 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है।

पुरस्कार- गोपालदास नीरज को पद्मश्री, पद्मभूषण, यशभारती समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हो चुके है।


तो आईए आपको ज्यादा इंतजार न करवाते हुए उस कविता का दीदार करवाते है। इस कविता का शीर्षक है -

छिप छिप अश्रु बहाने वालों


छिप-छिप अश्रु बहाने वालों!
मोती व्यर्थ लुटाने वालों!
कुछ सपनों के मर जाने से जीवन नहीं मरा करता है।

सपना क्या है? नयन सेज पर,
सोया हुआ आँख का पानी,
और टूटना है उसका ज्यों,
जागे कच्ची नींद जवानी,
गीली उमर बनाने वालों! डूबे बिना नहाने वालों!
कुछ पानी के बह जाने से सावन नहीं मरा करता है।

माला बिखर गई तो क्या है,
खुद ही हल हो गई समस्या,
आँसू गर नीलाम हुए तो,
समझो पूरी हुई तपस्या,
रूठे दिवस मनाने वालों! फटी क़मीज़ सिलाने वालों!
कुछ दीपों के बुझ जाने से आँगन नहीं मरा करता है।

खोता कुछ भी नहीं यहाँ पर,
केवल जिल्द बदलती पोथी।
जैसे रात उतार चाँदनी,
पहने सुबह धूप की धोती,
वस्त्र बदलकर आने वालों! चाल बदलकर जाने वालों!
चंद खिलौनों के खोने से बचपन नहीं मरा करता है।

लाखों बार गगरियाँ फूटीं,
शिकन न आई पनघट पर,
लाखों बार कश्तियाँ डूबीं,
चहल-पहल वो ही है तट पर,
तम की उमर बढ़ाने वालों! लौ की आयु घटाने वालों!
लाख करे पतझर कोशिश पर उपवन नहीं मरा करता है।

लूट लिया माली ने उपवन,
लुटी न लेकिन गंध फूल की,
तूफ़ानों तक ने छेड़ा पर,
खिड़की बन्द न हुई धूल की,
नफ़रत गले लगाने वालों! सब पर धूल उड़ाने वालों!
कुछ मुखड़ों की नाराज़ी से दर्पन नहीं मरा करता है! - श्री गोपालदास नीरज Shree Gopal Das Neeraj


-------------------------------------------
तो दोस्तों Comments के माध्यम से मुझे जरूर बताईएगा कि ऐसी कविता जो हमेशा हौसला देगी / Inspirational Poem Hindi पोस्ट आपकों कैसी लगी? मुझे इंतजार रहेगा........
-----------------------------------------------------------


OK! Good Bye and Take Care!!!!!

Write with us-


यदि आपके पास Hindi में है कोई Motivational Article, या कोई Good Essay अथवा कोई Inspirational Quotes अथवा Stories तो हमें लिख भेजे vicharprerna@gmail.com पर. आपकी सामग्री krutidev010, Devlys010 or Google unicode फॉण्ट में हो तो बेहतर है. अपनी Content के साथ अपना फोटो जरूर भेजे. पसंद आने पर हम इसे अपने Blog पर Publish करेंगे। Thanks!

11 comments:

  1. Wow! such a nice and motivational poem. Neeraj ji is my favorite. Thans Ram! Keep Blogging.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Shukriya Sandeep ji. Prerndayak vichar padhne ke liye blog par aate rahe and keep commenting. Thanks!!

      Delete
  2. Wow Mai bhi kavitaen likhti hun isse bhut sikhne ko Mila dhanywad

    ReplyDelete
    Replies
    1. ये जो जिन्दगी का कैनवास है इसमें लिखने को कितना कुछ बांकी है लिखो जो तुमको लिखना है
      जिगर में हौसला सीने में जान बाकी है
      अभी छूने के लिए आसमान बाकी है
      हारकर बीच में मंज़िल के बैठने वालों
      अभी तो और सख़्त इम्तहान बाकी है
      कौन-सी राह जो आसान हो नहीं जाती
      यकीन दिल में अगर इत्मीनान बाकी है
      रात के बाद ही सूरज दिखाई देता है
      मगर रुको तो सुबह की अज़ान बाकी है
      मुझे तो इस क़दर अपनों ने ही सताया है
      ज़ख़्म का अब तलक दिल पर निशान बाकी है
      हो गईं किसलिए खामोश बिजलियाँ गिरकर
      शहर में जब अभी मेरा मकान बाकी है
      कहर का ख़ौफ़ नहीं है न फ़िक्र तूफाँ की
      क्योंकि मुझ पर मेरे मालिक की शान बाकी है
      रास्ते बंद हैं गुलशन के, तो गिला कैसा
      सबा के वास्ते सारा जहान बाकी है
      बंद पिंजरे के परिंदों को पता क्या होगा
      आसमाँ के लिए कितनी उड़ान बाकी है!

      Delete
  3. हौसला बढ़ानेवाली, सकात्मकता की प्रेरणा देने वाली रचना है ये।

    बहुत बहुत धन्यवाद..

    ReplyDelete
  4. अद्भुत कविता एवं शानदार प्रयास के लिए धन्यवाद।

    ReplyDelete
  5. इस अद्भुत एवं चमत्कारिक कविता का बहुत सुंदर वर्णन के लिए बहुतबहुत आभार

    ReplyDelete
  6. Bahut hi achchhi kavita
    Ek bar meri kavita bi padh kr kuchh margdarsan kre

    ReplyDelete
  7. Bahut hi achchhi kavita
    Ek bar meri kavita bi padh kr kuchh margdarsan kre
    https://www.kavyanjali.net/?m=1

    ReplyDelete

Subscribe Every New Post

अब हर नई पोस्ट की सूचना ईमेल के माध्यम से पाए

Enter your email address:-